मोहम्मदवाद के शिकंजे में जकड़े अफगानिस्तान में जैसी अराजक स्थिति आज हैं, वैसी ही स्थितियाँ भारत के इतिहास में कई बार बनी, लेकिन हमारे पूर्वज कहीं भागे नहीं, वो खूब लड़े और अपनी मातृभूमि के साथ ही रहे, इसकी कारण यही है कि सनातन धर्म के वेद, उपनिषदों, रामायण व महाभारत की शिक्षा से समय-समय पर भारत में महाबली योद्धओं का निर्माण हुआ, जिनके बल पर हम लड़े भी और जीते भी। चाहे वो महाराणा प्रताप हों, शिवाजी महाराज हो, वीरवर गोकुल सिंह हो, राजा सुहेलदेव हो, महारानी लक्ष्मी बाई या महाराज छत्रसाल और ना जाने ऐसे कितने अनगिनत नाम हैं जो भुला दिए गए।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी

