दान एवं सहयोग करें
सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता एवं सनातन धर्म को संवैधानिक
संरक्षण दिलाने के लिए राष्ट्रीय सनातन पार्टी को आपके सहयोग की आवश्यकता है।
जैसा की हम सभी जानते जानते हैं कि देश की व्यवस्थाओं का
निर्धारण राजनीति करती हैं। आज के समय में बिना पैसे के राजनीति कर पाना संभव नहीं
है। और बिना राजनीतिक शक्ति के सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन कर पाना भी संभव नहीं
हैं। प्रश्न यह है कि इसे बदला कैसे जाए?
इसका एकमात्र उपाय है स्वतंत्र राजनीति को बढ़ावा देना, एक ऐसी राजनीतिक पार्टी को सशक्त करना जो जनता के द्वारा
दिए गए पैसे से चलायी जाये, आम जनता के बीच से ही राजनीतिक प्रत्याशी
खोजे जाये तथा जनता ही चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी को फंड दें।
इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सनातन पार्टी का गठन किया गया
है। राष्ट्रीय सनातन पार्टी से जुड़ने के इच्छुक
भारतीय नागरिक अथवा वे भारतीय नागरिक जो शासकीय सेवाओं में हैं अथवा वे लोग जो
किन्हीं अन्य कारणों से राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकते, ऐसे सभी लोग आप स्वेच्छा से मासिक अथवा वार्षिक अनुदान
रुपए 100, 500, 1000, 2000,
5000, 10000 अथवा जो भी अमाउंट, जो भी राशि राष्ट्रहित के इस कार्य के लिए
देना चाहे वह दे सकते हैं। न्यूनतम 100 रूपये मासिक से अधिकतम रुपए 1,00,000 तक का वार्षिक अनुदान देने वाले व्यक्ति पार्टी के हितचिंतक
कहलाएँगे, स्थानीय चुनावों के प्रत्याशी चयन में
हितचिंतकों के सुझाव को वरीयता दी जाएगी।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी के लिए सभी मौलिक योगदान (नकद में
किए गए को छोड़कर), कुल आय 80GGB (भारतीय कंपनियों के लिए) और भारतीय आयकर अधिनियम
की धारा 1961 की धारा 80GGC के अंतर्गत घटाए जा सकते हैं (व्यक्तिगत)।
आइए साथ मिलकर पारदर्शी व राष्ट्रहित की स्वतंत्र राजनीति
की शुरुआत करते हैं।
बैंक खाते की जानकारी :-
खातेदार का नाम : राष्ट्रीय सनातन पार्टी (Rashtriya Sanatan Party)
बैंक का नाम :- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
खाता संख्या :- 40597297582
आईएफएससी IFSC :- SBIN0004441
(Rashtriya Sanatan Party, State Bank of INDIA, Kankar
Khera, Meerut)
राष्ट्रीय सनातन पार्टी को दान देने के इच्छुक दानदाता
पार्टी के खाते में धन राशी जमा करें। पार्टी फंड में दान देने के लिए राष्ट्रीय
सनातन पार्टी स्टेट बैंक खाते की UPI
ID: 9412458954@SBI का उपयोग करें अथवा बारकोड स्कैनर का उपयोग
करें।
पार्टी खाते में धन जमा करने के बाद कृपया जमापर्ची के साथ
अपना नाम व मोबाइल नंबर हमें 9410073474 पर वाट्सएप्प करें या rashtriyasanatanparty@gmail.com पर ईमेल कर दें।
योगदान के लिए निम्न निर्देश पढ़े :-
आप 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक हैं।
इस योगदान को कानूनी रूप से कमाए गए धन से स्वेच्छा से कर
रहे हैं और योगदान करने के लिए अधिकृत हैं।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी में योगदान किसी भी स्थिति में
पूर्णतया अप्रत्यवर्णीय (Not Refundable) हैं।
राष्ट्रीय
सनातन पार्टी ने विदेशी मुद्रा में या किसी ऐसे व्यक्ति से जो भारत का नागरिक नहीं
है, किसी भी स्वैच्छिक योगदान को न तो अधिकृत किया
है और न ही आमंत्रित किया किया हैं। गैर-निवासी भारतीयों सहित भारत के नागरिक जो
वैध भारतीय पासपोर्ट रखते हैं, वे केवल भारतीय मुद्रा में राष्ट्रीय सनातन पार्टी
के लिए वैध स्वैच्छिक योगदान कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी आपके फोन और ईमेल का उपयोग आपसे संवाद
के लिए कर सकती हैं।
सादर धन्यवाद।
जय सनातन, जय भारत।