राष्ट्रीय सनातन पार्टी
राष्ट्रहित सर्वोपरि
राष्ट्रीय सनातन पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत एक राजनीतिक पार्टी हैं जोकि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सुधारों के लिए समर्पित है तथा भारत को संसार का सबसे शक्तिशाली व सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी का ध्येय वाक्य है “ राष्ट्र हित सर्वोपरि ”। इसका अभिप्राय है कि हमारी पार्टी और भावी सरकार जो भी निर्णय लेगी वे व्यक्ति, समाज, मत, पंथ, सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्र आदि के हितों से ऊपर उठकर केवल राष्ट्र हित में किये जायेंगे। सभी निर्णय समानता के सिद्धान्त पर किये जायेंगे। उदाहरण के लिये यदि गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दी जानी है तो वे छात्र जो गरीबी रेखा में आते हों, सभी को छात्रवृत्ति दी जायेगी। जाति, धर्म या क्षेत्र विशेष के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात किसी के साथ नहीं किया जायेगा। सारे नीतिगत निर्णय इसी प्रकार बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के किये जायेंगे।
देश के छात्र-छात्राओं को सैन्य शिक्षा दिया जाना अनिवार्य करेगे, जिससे सैनिकों की कमी नहीं रहेगी। सैनिक और अर्धसैनिक बलों, तथा पुलिस के जवानों को अत्याधुनिक शस्त्र और ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि हमारी सेना और हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हों।
संक्षेप में हम राष्ट्रीय सनातन पार्टी के द्वारा इस देश की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्थाओं का परिवर्तन करके बेरोजगारी, गरीबी, भूख, अभाव व अशिक्षा से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करेगे। वर्तमान व्यवस्था भ्रष्ट है परन्तु इसमें राष्ट्रभक्त, ईमानदार व चरित्रवान लोग भी है, हम उनका हृदय से सम्मान करते है और आवाह्न करते है कि वे सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता तथा भारत के पुर्नोत्थान के लिए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ें। राष्ट्रीय सनातन पार्टी आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती हैं।
सम्पर्क करें 853500450

