आज सभी सनातनी हिन्दू मित्रों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ...!
अगर ध्यान से देखें तो.... अपने अवतरण से परलोक प्रस्थान तक भगवान श्री कृष्ण के जीवन का हर पल हम सृष्टिवासियों के लिए एक संदेश है.
जहाँ... कारावास में उनके जन्म ने हमें संघर्ष के दौर से गुजरने की कला सिखाई तो गौपालक के रूप में उन्होंने हमें अपने कर्म के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया.
वहीं उनकी शिक्षा सारे संसार में ज्ञान की अद्भुत मिसाल बनी तो सुदामा संग अपने सम्बन्ध से मित्र धर्म निभाना सिखाया.
साथ ही... महाभारत के युद्ध में उनके निर्णय ने हमें सत्य के साथ खड़े रहने और सत्य के लिए शस्त्र उठाने से भी नही चूकने का कठोर संदेश दिया.
इसीलिए, जब भी हम भगवान श्रीकृष्ण को पूजते हैं तो...
सिर्फ उन्हें मनमोहक बालगोपाल रूप अथवा बाँसुरीवाले के रूप को ही याद रखने की जरूरत नहीं है..
बल्कि, सुदर्शनधारी श्रीकृष्ण... एवं, अपने भागवत गीता में अधर्मी के समूल विनाश का ज्ञान देने वाले भगवान श्री कृष्ण को भी याद करने की जरूरत है...
तभी, देश और धर्म की रक्षा हो पाएगी.
क्योंकि...
"धर्मो रक्षति रक्षितः"
अर्थात.. आप धर्म की रक्षा करो..
और, आपका वो रक्षित धर्म फिर आपकी रक्षा करेगा.
जय श्री कृष्ण..!!
जय महाकाल...!!!

